राहत: उत्तराखंड में 21 दिन बाद कोरोना संक्रमितों की मौत में गिरावट, बीते 24 घंटे में 100 से कम मौत
उत्तराखंड में 21 दिन के बाद कुछ राहत मिली है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या 100 से कम रही है।
वहीं, संक्रमित मरीजों से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। बीतें 24 घंटे के भीतर 79 कोरोना मरीजों की मौत और 4785 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 7019 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 295790 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 76232 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 33215 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 13 जिलों में 4785 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 1226 कोरोना मरीज मिले हैं।
हरिद्वार में 555, पौड़ी में 509, नैनीताल में 442, ऊधमसिंह नगर में 372, टिहरी में 348, अल्मोड़ा में 320, रुद्रप्रयाग में 241, चमोली में 195, उत्तरकाशी में 174, बागेश्वर में 161, चंपावत में 124, पिथौरागढ़ जिले में 118 संक्रमित मिले हैं।