पौड़ी: बच्चों के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा! कोरोना के डर से छात्रों के स्कूल पहुंचने में आई कमी
उत्तराखंड में बीती 2 नवंबर को भले ही स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए थे, लेकिन छात्रों को अभी भी कोरोना का डर सता रहा है।
ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों में पौड़ी में छात्रों के स्कूल आने में कमी देखने को मिली है। एक आंकड़ों में नजर डाले तो ये मात्रा 20 से 25 फीसदी तक है।
राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के प्रधानाचार्य बिमल चंद्र बहुगुणा ने बताया कि उनके विद्यालय में 10 और 12 वीं के कुल 89 बच्चे हैं, जिसमें से मात्र 20 से 25 बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं। अभिभावक कोरोना के डर से बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। जबकि यह बच्चे बाजारों में बेवजह घूम रहे हैं।