पौड़ी: पहाड़ी युवाओं के नसों में नशा घोलने वालों पर शिकंजा, 1 लाख रुपये के स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड में पुलिस विभाग की ओर से जारी ऑपरेशन ‘सत्य’ अभियान के जरिए नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना जारी है।
तस्करों और नशे के आदी लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये की कीमत की स्मैक के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। खबरों के मुताबिक, दोनों तस्कर स्मैक के लिए बरेली से श्रीनगर लाए थे। श्रीनगर के शारदा घाट पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में स्मैक बेची जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की और इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक लाख रुपये है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। श्रीनगर गढ़वाल में लबें समय से स्मैक का काला धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रहती है।