बागेश्वर: गिरफ्त में नशे का सौदागर
बागेश्वर पुलिस चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब साढ़े छह किलो चरस बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी लीती से चरस बेचने आया था लेकिन चरस बेचने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर है। कुछ दिन पहले ही पिलस को लीती गांव से चरस लाकर यहां बेचने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने उसे रंगे हाथ दबोचने के लिए जाल बिछाया।
आपको बता दें पिछले कुछ वक्त में बागेश्वर में चरस की तस्करी बढ़ी है। इस साल पुलिस अब तक करीब 37 किलो चरस पकड़ चुकी है। पिछले तीन महीने में करीब 25 किलो चरस पकड़ी जा चुकी है। एसपी ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए नशा मुक्त बागेश्वर अभियान चला रखा है। अभियान के तहत जिलेभर में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए फोन नंबर जारी किया गया है।