उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 213 नए केस आए सामने, 5 लोगों की गई जान, कुल संक्रमित 68 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 213 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
प्रदेश में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 68,215 पहुंच हो गया है। वहीं, 61,950 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1107 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में अभी भी कोरोना के 4,565 मामले सक्रिय हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 218 लोगों ने कोरोना को मात दी है। राहत की बात ये है कि उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट 90.82 फीसदी पहुंच गया है।