रुद्रप्रयाग: व्यापारियों ने डीएम से लगाई ये गुहार
रुद्रप्रयाग में व्यापारियों ने डीएम तिलवाड़ा में व्यापार संघ और नगर पंचायत में प्रभावित व्यापारियों के शॉपिंग कॉप्लेक्स बनाने की मांग की है।
दरअसल डीएम जब बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे तो व्यापारियों ने उन्हें अपनी परेशानी बताई और शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने के साथ ही बाजार क्षेत्र में चौड़ीकरण कार्य में देरी के प्रति नाराजगी जताते हुए समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर डीएम ने एनएच से जानकारी मांगी।
इसके बाद जिलाधिकारी मनुज गोयल ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करते हुए एनएच और कार्यदायी संस्था को तेजी से काम करने और एक हफ्ते में प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कुंड में सेमी-भैंसाी के ग्रामीणों ने भूस्खलन जोन की वजह से हाईवे से होने वाले खतरे के बारे में जिलाधिकारी को बताया। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान कुंवरी बर्त्वाल ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि एनएच के चौड़ीकरण से गांव का पैदल मार्ग, पेयजल लाइन टूट गई है। इस पर, जिलाधिकारी ने एनएच को संबंधित विभागों के माध्यम से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए।