चंपावत में हड्डियां गलाने वाली ठंड, तीन डिग्री पहुंचा जिले का तापमान
उत्तराखंड के चंपावत में मौसम के करवट बदलने के बाद से ठंड बढ़ गई है। लगातार मौसम में गिरावट के चलते कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें, चम्पावत में न्यूनतम तीन और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस दौरान ठंडी हवा चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा बदलते मौसम की वजह से लोग सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। जिला अस्पताल डॉक्टरों द्वारा ठंड के मौसम में गरम पानी और गरम भोजन लेने की सलाह दी जा रही है।