देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव के सख्त निर्देश, भीख मांगते समय महिला की गोद में बच्चा मिला तो होगी DNA जांच

देहरादून में बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर रखने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने या उनसे सड़क पर सामान बिकवाने के मामलों पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही शहर में बच्चों से भीख मंगवाने या सामान बिकवाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बच्चे गोद में लेकर भीख मांगने वाली महिलाओं पर भी नजर रखने को कहा। उन्होंने ऐसी महिलाओं और बच्चों की डीएनए जांच कराने के निर्देश दिए।


ऋषिपर्णा सभागार में श्रम विभाग के समन्वय से आयोजित बैठक में उन्होंने सभी तरह की भिक्षावृत्ति, सामान बेचने और काम कराने के मामलों में सख्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग, पुलिस, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल कल्याण समिति, बचपन बचाओ आंदोलन जैसे संगठनों को समन्वय के साथ काम करने को कहा।

उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को रेस्क्यू कर उनके माता-पिता और संरक्षकों की पहचान की जाए। मजबूरी में ऐसा काम कराने वाले अभिभावकों की काउंसिलिंग कर उन्हें प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने बच्चों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उम्र ज्यादा दिखाने और काम करने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्रए सहायक श्रमायुक्त एससी आर्यए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉण् अनूप कुमार डिमरीए बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र रावतए जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेए जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: