World Cup 2019: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, वर्ल्ड कप का दूसरा मैच भी किया अपने नाम
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को खेले गए अपने दूसरे मैच में 5 बार की विजेता रही ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों के लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रनों पर ही सिमट गई। भारत की टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी।
CWC'19: Dhawan stars as India defeat Australia by 36 runs
Read @ANI story | https://t.co/8oTOgHQIMr pic.twitter.com/B8PYXuq1ZG
— ANI Digital (@ani_digital) June 9, 2019
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ये अबतक की चौथी जीत है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए विश्व कप में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने 69 बनाए। उनके अलावा, डेविड वार्नर ने 56 और एलेक्स कैरी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 झटके। वहीं युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए।