गाजीपुर: सेवराई में आयोजित संगोष्ठी में शिक्षकों का सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील में स्व. चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय, रामपुर कनवा में “शिक्षक, शिक्षा एवं शिक्षार्थी” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया।
इस खास मौके पर क्षेत्र के सभी इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और वरिष्ठ शिक्षकों को पूर्व मंत्री और जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय द्वारा भेजे गए 1971 के भारत-पाक युद्ध में उपयोग किए गए ऐतिहासिक T-55 टैंक का भी उद्घाटन किया गया।
शहीदों की स्मृति और शिक्षा की जिम्मेदारी
अपने प्रेरणादायक संबोधन में विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि इस टैंक की स्थापना हमें वीरों की शहादत की याद दिलाती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश के भविष्य यानी युवाओं को अनुशासन और सही शिक्षा देना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
मुख्य अतिथि के प्रेरक विचार
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कुमार विमलेंदु सिंह रहे, जो एक प्रसिद्ध फ़िल्म समीक्षक, कवि, लेखक और विचारक हैं। उन्होंने अपने विचारों से शिक्षा के गहरे अर्थ, शिक्षक की भूमिका और विद्यार्थियों के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला, जिससे सभी श्रोता प्रभावित हुए।
पौधरोपण और स्वागत समारोह
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविन्द दूबे ने सभी सम्मानित अतिथियों का अंग वस्त्र और बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों के साथ मिलकर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया, जो पर्यावरण के प्रति एक जागरूक पहल रही।
एनसीसी कैडेट्स का जोशपूर्ण प्रदर्शन
महाविद्यालय के NCC आर्मी और नेवल कैडेट्स ने T-55 टैंक को सलामी देकर अनुशासन, वीरता और देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। उनकी परेड और प्रस्तुति को सभी ने सराहा।
मंच संचालन और समापन
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. कृष्ण मोहन पाण्डेय ने किया। अंत में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने अतिथियों का आभार जताया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
(गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए इजहार खान की रिपोर्ट)