India Newsउत्तर प्रदेश

गाजीपुर ट्रिपल मर्डर: मां-बाप और बहन की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 27 जुलाई को जमीन विवाद में अपने मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस ने उसे चौकिया तिराहा के पास से मुखबिर की सूचना पर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को कबूल कर लिया है, साथ ही वारदात की वजह भी बताई है।

जमीन को लेकर था विवाद

पुलिस पूछताछ में अभय ने बताया कि उसकी बहन कुसुम की दो असफल शादियों के बाद उसने माता-पिता को अपने पक्ष में कर लिया था, और 1 बीघा 4 बिस्वा 10 धूर जमीन अपने नाम करवा ली थी। इस बात से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया।

अभय ने स्वीकार किया कि उसने पहले बहन, फिर मां और आखिर में पिता की हत्या की। उसके अनुसार, बहन की वजह से परिवार में उसकी कोई बात नहीं सुनी जाती थी, और वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा था।

27 जुलाई को की थी 3 लोगों की हत्या

ट्रिपल मर्डर की घटना गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के पहेतिया गांव की है, जहां अभय यादव ने कुल्हाड़ी से अपने पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) को मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया था।

वारदात के बाद वादी अमरनाथ यादव की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। गाजीपुर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और अब हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

पुलिस ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या हत्या की साजिश में कोई और भी शामिल था या आरोपी ने अकेले ही तीनों हत्याएं कीं।

(यूपी के गाजीपुर से न्यूज़ नुक्कड़ के लिए रिजवान अंसारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *