Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य की खबरें

मुस्लिम परिवार ने बच्चे का नाम रखा नरेंद्र दामोदर दास मोदी, ये है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू देशवासियों पर सिर चढ़ कर बोल रहा है। हर कोई उनका मुरीद है। मुस्लिम भी पीएम के काम से बहुत प्रभावित हैं।

लोकसभा चुनाव के काउंटिंग वाले दिन यानि 23 मई को उत्तर प्रदेश के गोंडा वजीरगंज के परसापुर मेहरौर गांव में मुस्लिम परिवार में जन्म लिये इस बच्चे का नाम घरवालों ने नरेंद्र दामोदार मोदी रख दिया है। बच्चे का नाम मोदी रखने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। बच्चे की मां मेहनाज ने बताया कि उनके शौहर दुबई में रहते हैं। उन्होंने जब बेटे के जन्म की खुशी पति को दी तो उन्होंने पूछा कि नरेंद्र मोदी आए हैं क्या? इसके बाद मां ने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदार दास मोदी रखने का फैसला किया।

शुरुआत में बच्चे का नाम पीएम मोदी के नाम पर रखने पर परिवार में सहमित नहीं बनी, लेकिन फिर मेहनाज ने बेटे का नाम पीएम के नाम पर रखने की जिद की। इसके बाद घर में सहमति बन गई। मेहनाज ने बताया कि उन्होंने बच्चे के नामकरण का शपथ पत्र बनवाकर डीएम ऑफिस में जमा भी करवा दिया है। आपको बता दें कि मेहनाज पीएम मोदी के काम से काफी प्रभावित हैं।

मेहनाज के अलावा उनके ससुर इदरीस भी मोदी के काम से काफी प्रभावित हैं। इदरीस ने बताया कि नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम मोदी बनने पर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। इदरीस ने कहा कि मेहनाज की पहले से दो बेटियां हैं और अब तो नरेंद्र मोदी पैदा हो गया है। आपको बता दें कि देश ने एनडीए को इस लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला है। एनडीए ने 348 सीटें अपने नाम की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *