Newsउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के मनिया गांव में सम्मान समारोह-काव्य गोष्ठी का आयोजन, कई बड़ी हस्तियां हुईं शामिल

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के मनिया गांव के बज्म-ए-अदब के तत्वावधान में सम्मान समारोह और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजीपुर के मशहूर इतिहासकार, लेखक और पत्रकार उबैदुर्रहमान सिद्दिकी रहे। ओबैदुर रहमान ने अपने पुस्तक के बारे में, गाजीपुर के इतिहास आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की। कवी मिथलेश गहमरी ने अपनी कविताओं और भोजपुरी व्यंग पेश करते हुए सभी की वाहवाही लूटी। मिथिलेश गहमरी ने आज की राजनीतिक व्यवस्था पर व्यंग कसते हुए भोजपुरी व्यंग “ए बबुआ दउरा चुनाव ना लड़बा” सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गजल कार अयूब सैफी ने “तोहार मेहरबानी जियत बानी” सुनाकर लोगों की तालियां बटोरीं। वहीं, कार्यक्रम में समीम गाजीपुरी, कारी जुबैर, अफरोज खान, शाहनवाज खान आदि ने अपने मुक्तक से लोगों की खूब वाह-वाही लूटी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरवत महमूद खान और संचालन डॉ. नाहिदा खातून ने बखूबी किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, अनिल यादव, इम्तियाज अंसारी, नौशाद खान,  जैनुल बशर, शब्बीर अहमद खान ग्राम प्रधान मनिया, सरफराज खान, खालिद अमीर, मंसूर आलम, सोहेल खान, खान जियाउद्दीन, मोहम्ममद कासिम श्रीकांत पांडेय, कारी दिलशाद आदि लोग मौजूद रहे।

(न्यूज़ नुक्कड़ के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से इजहार खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *