NainitalNewsउत्तराखंडउत्तराखंड स्पेशल

उत्तराखंड: हल्द्वानी के जंगलों में लगाए जाएंगे खास तरह के पौधे, ये है प्रशासन का प्लान

औषधीय का महत्व आज पूरी दुनिया को समझ आ गया है। हर कोई इसकी महत्व को समझ रहा है। दवाई-इलाज से लेकर इम्यून बढ़ाने तक हर जगह औषधि और आयुर्वेद ने अपनी जगह बना ली है।

इसी को ध्यान में रखते हुए नैनीताल का वन विभाग अब हल्द्वानी में नया प्रयोग करने जा रहा है। अब वन्य जीवों के वास स्थल को प्रोत्साहित करने और जैव विविधता बढ़ाने के लिए जंगलों में खुशबूदार और औषधीय पौधे रोपे जाएंगे। ताकि भविष्य का इनका इस्तेमाल आयुर्वेद में किया जा सके।

औषधीय पौधों का महत्व
औषधीय पौधों का अपना अलग ही महत्व है। इन पौधों के अलग-अलग गुणों की वजह से ये न केवल मनुष्य बल्कि वन्य जीवों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। ऐसे में अब वन विभाग इन पौधों को जंगलों में रोपने की योजना बना रहा है। कैंपा योजना के तहत हल्द्वानी वन प्रभाग के नंधौर रेंज में एक एकड़ में सोलर कृषि यंत्रों से सुसज्जित नर्सरी तैयार की जा रही है। इस नर्सरी में करीब दो लाख औषधीय पौधों को तैयार करने की योजना है। इसके बाद इन्हें जंगलों में लगाया जाएगा।

आपको बता दें कि यह पहली नर्सरी होगी जिसमें बिजली का इस्तेमाल नहीं होगा, बल्कि इसे सोलर कृषि यंत्रों से सुसज्जित किया जाएगा। नर्सरी में पानी का टैंक बनाने के साथ ही इसके ऊपर सोलर प्लेट्स लगाई जाएंगी। इसके बाद सोलर पंप के जरिये ही पौधों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस तरह से पानी की भी बचत होगी। जंगलों में इस तरह के पौधों को लगाने का मकसद है जैव विविधता को बढ़ावा देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *