स्पेशल: उत्तराखंड के 9 लाख लोगों पर बहुत बड़ी तबाही का खतरा मंडरा रहा है!
एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के 85 फीसदी जिले बाढ़ और भूस्खलन के हॉट स्पॉट बने हैं।
चमोली आपदा को 20 दिन से ज्यादा वक्त हो चुका है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। तबाही इतनी भयंकर थी कि कई इलाके पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। चमोली आपदा के बाद एक सवाल फिर जोरों से पूछा जा रहा है कि उत्तराखंड में कितने ऐसे जिले हैं, जहां इस तरह की आपदा का खतरा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 85 फीसदी जिले बाढ़ और भूस्खलन के हॉट स्पॉट बने हैं। पिछले दो दशक में 50 हजार हेक्टेयर फॉरेस्ट कवर इन प्राकृतिक आपदाओं की भेंट चढ़ गया है।
1970 से बाढ़ घटनाएं चार गुना बढ़ गई हैं। इसकी प्रमुख वजह स्थानीय जलवायु में परिवर्तन है। ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) के एनालिसिस में सामने आया है कि राज्य के 85 प्रतिशत जिले में बाढ़ का खतरा बहुत ज्यादा है। इनमें चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, हरिद्वार सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अगर इन जिलों में चमोली जैसी आपदा आई तो करीब नौ लाख से ज्यादा लोग प्रभावति होंगे।
रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि 1970 के बाद से उत्तराखंड में सूखा भी दो गुना बढ़ गया था। प्रदेश के 69 फीसदी से ज्यादा जिले इसकी चपेट में है। साथ ही पिछले एक दशक में अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों मे बाढ़ और सूखा एक साथ आया।