Newsवीडियो

रमजान मुबारक: पाक महीने के लिए बना टाटा मोटर्स का ये विज्ञापन आपके दिल को छू लेगा, जरूर देखें

देश में मंगलवार को रमजान मुबारक का महीना शुरू हो रहा है। इस पाक महीने में मुसलमान 30 दिनों तक रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं।

इस महीने में लोग जकात यानि अपनी आमदनी में से वो कुछ रुपये बचा कर गरीबों की मदद भी करते हैं। रमजान मुबारक के मौके पर टाटा मोटर्स की तरफ एक विज्ञपान बनाया गया है। जो आपके दिल को छू लेगा। करीब तीन मिनट बीस सेकेंड के इस वीडियो में दिखाया गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपनो माता-पिता को खुश करके गुल्लक में पैसे जमा करते हैं। फिर उसे उन बच्चों को स्कूल ले जाने वाले ड्राइवर को एक बैग में भर कर दे देते हैं। कतरा-कतरा नेकी टाइटल वाले गाने के साथ बनाए गए इस वीडियो का मकसद लोगों को नेकी की एक-एक बूंद इकट्ठा करने के लिए प्रेरित करना है। वीडियो में ये बताने की कोशिश की गई है कि आपके अंदर मौजूद नेकी कैसे दूसरों को फायदा पहुंचाती है।

वीडियो के आखिर में दिखाया गया है कि जब बच्चे गुल्लक से भरा बैक अपने रहीम अंकल यानि ड्राइवर को देते हैं तो वो बहुत इमोशनल हो जाते हैं और बच्चों को गले लगा कर रोने लगते हैं। वीडियो आखिर में एक बच्ची कहती है, ”आप हमें रोज घर ले जाते हैं, ये रमजान आपको आपके पास ले जाएगा।” वीडियो को सऊदी अरब में शूट किया गया है। इसलिए भाषा भी वहीं की है। हालांकि नीचे अंग्रेजी में अनुवाद भी चलता रहता है जिसे पढ़ कर आप ये समझ सकते हैं कि बच्चे क्या कहना चाह रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वारयल हो रहा है। लोग इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *