“गंगोत्री मंदिर” भारत के राज्य उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से 100 km की दूरी पर स्थित है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धरती पर मां गंगा का जिस स्थान पर अवतरण हुई , उसे “गंगोत्री तीर्थ” के नाम से जाना जाता है। गंगोत्री उत्तराखंड राज्य में स्थित गंगा नदी के उद्गम के रूप में माना जाता है। यह चार धाम यात्रा का दूसरा पवित्र पड़ाव है , जो कि यमुनोत्री धाम के बाद आता है।
