IndiaNewsवीडियो

वीडियो: शिवराज ने कहा, चुनाव जीतने के बाद ‘लाहौर’ में ऐसा विकास करूंगा कि दुनिया देखती रह जाएगी

मध्य प्रदेश के लहार में चुनावी सभा को संबोधि करते हुए मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो वो लाहौर में जमकर विकास करेंगे।

मध्य प्रदेश विधासभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अपी सभाओं में वो कांग्रेस पर हमले तो कर रही रहे हैं, साथ वो विकास के बड़े-बड़े वादे भी कर रहे हैं। शिवराज भिंड जिले की लहार विधानसभा में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। इस दौरान सभा में विकास के वादे करते वक्त शिवराज की जुबान फिसल गई। फिर क्या था उन्होंने लहार को लाहौर कह दिया। उन्होंने कहा कि इस बार हमारी सरकार आई तो लाहौर में जमकर विकास करेंगे। इनता विकास करेंगे कि दुनिया देखती रह जाएगी कि विकास किसे कहते हैं।

[wpvideo InbxT9YS]

शिवराज भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी रसाल सिंह के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। यहां जब वो स्टेज से जनता को संबोधित कर रहे थे तब उनकी जुबान फिसल गई। गौरतलब है कि लहार कहने की बजाय शिवराज ने पाकिस्तान के शहर लाहौर का नाम ले लिया। लाहौर पाकिस्तान एक अहम शहर है। शिवराज की सभा का वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहें कि क्या मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान पाकिस्तान के लाहौर का विकास करेंगे या फिर लहार का विकास करेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *