कल दुनिया देखेगी उत्तरखंड की असली तस्वीर, आज वीडियो में देखिये उसकी झलक
डिस्कवरी चैनल 20 फरवरी को शाम 7 बजे एक शो Explore Uttarakhand लेकर आ रहा है।
उत्तराखंड की रियल लाइफ को करीब से जानने और यहां की जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए डिस्कवरी चैनल 20 फरवरी को शाम 7 बजे एक शो लेकर आ रहा है। Explore Uttarakhand के शीर्षक वाली इस सीरीज में पहाड़ी संस्कृति, वहां की वाइल्ड लाइफ के साथ ही एडवेंचर को दिखाया जाएगा।
सीरीजे के प्रीमियम का एक वीडियो उत्तराखंड टूरिजम विभाग ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ ही चैनल ने एक हैश टैग #ExploreUttarakhand शेयर किया है। विभाग ने सभी से इस सीरीज को देखने की अपील की है।