उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से एडवेंचरस टूरिज्म की शुरुआत तो पहले ही हो गई थी।
अब पौड़ी में इस तरह से टूरिज्म की शुरुआत होने जारी है। पौड़ी जिले की नयार घाटी एडवेंचर टूरिज्म का बड़ा केंद्र बनने जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। आप भी देखिये
सीएम ने बताया कि पैराग्लाइडर्स के ट्रायल के बाद जल्द ही एक मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे भारत के लोग पैराग्लाइडर्स प्रतिभाग करेंगे।