वीडियो: CM त्रिवेंद्र सिंह ने कुपोषण मुक्त बच्चों के अभिभावकों को किया सम्मानित, PM को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवा को कुपोषण मुक्त भारत अभियान के कुपोषण मुक्त बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, “एक वर्ष पूर्व अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने का जो अभियान शुरू किया गया था, उसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।”
सीएम ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री जी के कुपोषण मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कुपोषण मुक्त उत्तराखण्ड हेतु गोद अभियान में कुपोषण मुक्त बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया। जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं आदि ने बच्चों को गोद लेकर उनको कुपोषण मुक्त करने की दिशा में अच्छा कार्य किया है।”