उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट में मंत्री हरक सिंह रावत ने जब से ये ऐलान किया है कि वो 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे तबसे अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
कुछ लोग ये कयास लगा रहे हैं कि वो आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं। इस संबंध में जब आम आदर्मी पार्टी से सवाल पूछा गया कि क्या हरक सिंह रावत ‘आप’ ज्वॉइन कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब आम आदमी पार्टी की ओर से आया है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पीर साली ने विस्तार से इस बारे में जवाब दिया।
हालांकि इस संबंध में हरक सिंह रावत की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है। आगे वो क्या कदम उठाएंगे सभी को इस बात का इंतजार है।
