विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के बाद पाकिस्तान का दोगलापन आया सामने, पाक के विदेश मंत्री ने दिया बड़ा बयान
भारत द्वारा पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के जुड़े होने का सबूत देने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने कहा था कि वो डोजियर के तहत आतंकियों पर कार्रवाई करेंगे।
भारत से सूबत मिलने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान का दोगलापन सामने आया है। जैश पर कार्रवाई करने की बजाय उलटे उसका समर्थन किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा हमला नहीं किया था। पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमले की जिम्मेदारी जैश ने नहीं ली है। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान में मौजूद कुछ लोगों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष आतंकियों से संपर्क किया लेकिन, उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर जैश के ठिकानों पर बमबारी की थी। इस हमले में जैश के सैकड़ों आतंकी मारे गए थे। भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया था। इस बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का बयान आया था कि उनका देश जंग नहीं चाहता है। उन्होंने कहा था कि भारत पुलवामा हमले से जुड़े सूबत हमें दे। उनका देश आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। भारत ने पाकिस्तन को सबूद दिया, लेकिन अब पाकिस्तान ने कार्रवाई करने से ही मना कर दिया है।