लौट आया है भारत का ‘अभिनंदन’, पढ़िए गिरफ्तारी से रिहाई तक की पूरी कहानी
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान देश लौट आए हैं। शुक्रवार रात करीब सवा 9 बजे उनकी अटारी बॉर्डर के रास्ते वतन वापसी हुई।
जिस वक्त उन्होंने देश की धरती पर कंदम रखा उनके चेहरे पर गंभीरता थी। भारत आते ही अभिनंदन ने कहा, ”देश लौटना सुखद अनुभव है।” देश लौटने के बाद जांबाज अभिनंदन को अमृतसर से दिल्ली लाया गया। पालम एयरपोर्ट पर लैंडिग के बाद अभिनंदन को सबसे पहले मेडिकल जांच के लिए दिल्ली के RR हॉस्पिटल ले जाया गया।
खत्म हुआ इंतजार
गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां की संसद में विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि शुक्रवार को अभिनंदन को रिहा कर दिया जाएगा। इसके बाद खबर आई कि दोपहर बाद वायुसेना के पायलट को वाघा बॉर्डर के रास्ते हिदुस्तान को सौंपा जाएगा। ये खबर आते ही वाघा बॉर्डर पर लोगों का मजमा लग गया। हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे, लेकिन लोगों का ये इंतजार तब और बढ़ गया जब खबर आई कि अभिनंदन की शाम 6 बजे स्वेदेश वापसी होगी। हालांकि कागजी कार्रवाई में तय से ज्यादा वक्त लगा और रात करीब सवा 9 बजे देश के इस जांबाज की वापसी मुमकिन हो पाई।
[wpvideo hOGxLJeT]
सभी ने जताई खुशी
वायुसेना के पायलट अभिनंदन की वतन वापसी का हर किसी ने एक सुर में स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारत माता के इस सपूत की दिल खोलकर सराहना की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने ट्वीट किया, ‘विंग कमांडर अभिनंदन आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। आपका स्वागत है और बहुत प्यार।’
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Welcome Home Wing Commander #Abhinandan! The nation is proud of your exemplary courage. Our armed forces are an inspiration for 130 crore Indians. Vande Mataram!" pic.twitter.com/pGcnH4uguE
— ANI (@ANI) March 1, 2019
🇮🇳 Wing Cdr. Abhinandan, your dignity, poise and bravery made us all proud. Welcome back and much love. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2019
पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के अलावा कई राजनेताओं ने ट्वीट कर अभिनंदन की वापसी पर खुशी जताई और उनका स्वागत किया।
गिरफ्तारी से रिहाई तक
14 फरवरी को पुलवामा में आत्मघाती हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुस आतंकी संठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी एयरस्ट्राइक की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के विमानों को खदेड़ दिया और उनके एक विमान को भी मार गिराया। इस दौरान हमारा भी एक विमान MIG-21 क्रैश हो गया और विंग कमांडर अभिनंदन PoK में सुरक्षित उतर गए। इसके बाद वहां की आर्मी ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बनाया। जिसके बाद वहां के प्रधानमंत्री ने अभिनंदन की रिहाई का ऐलान किया।
इसे भी पढ़ें: देश के ‘अभिनंदन’ का पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उड़ाया मजाक, भारतीय अभिनेत्रियों ने दिया करारा जवाब