Newsखेल

ऑस्ट्रेलिया में शानदार परफॉर्मेंस के लिए इन खिलाड़ियों को THAR-SUV गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्र

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की यंग ब्रिगेट ने जो ऐतिहासिक जीत की उसने हर किसी को इम्प्रेस किया है।

नए खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्र का भी दिल जीत लिया है। आनंद महिंद्रा ने 6 भारतीय युवा क्रिकेटर्स को ईनाम देने का ऐलान किया। वो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और ओपनर शुभमन गिल को नई THAR-SUV कार गिफ्ट करेंगे।

सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा ने लिखा, ”6 युवा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया (शार्दूल ठाकुर का दूसरा मैच था)। उन्होंने आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण सेट किया है कि वे भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।”

महिंद्रा ने आगे लिखा ”ये उनके उदय होने की सच्ची कहानी है। उन्होंने बेहतर करने के लिए मुश्किल हालात पर काबू पाया और युवा पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक प्रेरणा दी है। उन्हें यह नई THAR SUV गिफ्ट देने में मुझे काफी खुशी हो रही है। मोहम्मद शमी, शार्दूल, शुभमन, नटराजन, नवदीप और वॉशिंगटन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने खुद पर भरोसा दिखाकर इतिहास रच दिया।”

आपक बता दें कि नई THAR SUV की शुरुआती कीमत करीब 12.10 लाख रुपए है। जो इसके बेस पेट्रोल-मैनुअल मॉडल की कीमत है। हालांकि इसके टॉप स्पेक LX डीजल फोर व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 13 लाख रुपए है। हायर ट्रिम-लेवल थार LX के साथ आती है और कई एडिशनल फीचर्स के साथ आता है। इसमें 18 इंच अलॉय व्हील, हार्ड-टॉप या कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप का विकल्प, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता हैं। थार LX पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 12.49 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *