AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: राजेश बिष्ट को सलाम! अपने होटल को प्रशासन के हवाले किया, ताकि कोरोना पीड़ितों की हो सके मदद

उत्तराखंड समेत पूरे देश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ देवभूमि में जंग जारी है। लोग एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे हैं।

प्रदेश में लोग अपने-अपने तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं और दूसरो को प्रेरित कर रहे हैं। ऐसी ही एक मिसाल कुमाऊं में पर्यटन को बढ़ावा देने की शुरुआत करने वाले होटल शिखर के मालिक स्व जगत सिंह बिष्ट के बेट राजेश बिष्ट ने पेश की है। उन्होंने अपने पूरे होटल को जिला प्रशासन को दे दिया है, ताकि कोरोना महामारी में इसका इस्तेमाल किया जा सके।

राजेश बिष्ट की ओर से ही होटल में रहने, खाने की भी पूरी व्यवस्था भी की जा रही है। पुलिस  कर्मचारियों को सड़क पर चाय पिलाई जा रही है। यही नहीं उन्होंने जिला अधिकारी और नगर पालिका को राहत कोष में 25000-25000 हजार रुपये की धनराशि भी दी, ताकि इससे लोगों की मदद की जा सके।

आज उत्तराखंड समेत पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसे में हम सभी का ये कर्तव्य बनात है कि हम आगे आएं और इस मुश्किल घड़ी में अपने प्रदेश और देश के साथ खड़े हों। पीएम मोदी के साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लोगों से ये अपील कर चुके हैं कि लोग सीएम, पीएम राहत कोष में सहयोग दें। अपील का असर देखा जा रहा है। लोग खुद से आगे आ रहे हैं और सहयोग कर रहे हैं।

(अलमोड़ा से हरीष भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *