अल्मोड़ा: चौंणी ने जीत के साथ की डुंगरा में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता की शुरूआत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के डुंगरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मल्ला डुंगरा और चौंणी गांव के बीच मैच से इस प्रतियोगिता की शुरूआत हुई।
पहले मैच में चौंणी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया। आपको बता दें, इसी गांव के युवकों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. विसन सिंह बिष्ट, स्व. रघुवर दत्त जोशी और स्व. अमर सिंह की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 10 टीमें भाग ले रही है। पहले मैच के दौरान ग्राम प्रधान डुंगरा जगदीश नाथ गोस्वामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत कई लोग मौजूद रहे।