जिस आवाज से सिद्धू लूट लेते हैं महफिल, उसी ‘आवाज’ पर मंडराया ‘सन्नाटे’ का खतरा
कांग्रसे नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के वोकल कॉर्ड्स में नुकसान पहुंचने की वजह से उन्हें डॉक्टरों ने पांच दिनों की आराम की सलाह दी है। उनकी आवाज जाने का खतरा है।
सिद्धू ने हाल में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में 17 दिनों तक जबरदस्त चुनाव प्रचार किया। उन्होंने इस दौरान करीब 70 जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान, सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए तीन दिन के लिए पाकिस्तान भी गए। ज्यादा जनसभाओं को संबोधित करने की वजह से उनके वोकल कॉर्ड्स को काफी नुकसान पहुंचा है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां कहा, “थका देने वाले उनके व्यस्त कार्यक्रम की वजह से उनके वोकल कॉर्ड्स को नुकसान पहुंचा है। डाक्टरों ने उन्हें बताया है कि उनकी आवाज जाने का खतरा है और उन्हें तीन से पांच दिनों के आराम की सलाह दी है।”
प्रवक्ता ने बताया, “लगातार हेलीकॉप्टर और विमान यात्राओं ने उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है। वह इससे पहले भी अत्यधिक हवाई यात्राओं की वजह से डीवीटी (डीप वैन थ्रोमबोसिस) से ग्रस्त रहे थे। उनके खून की लगातार जांच की जा रही है, जिसका गंभीरता पूर्वक मूल्यांकन किए जाने की जरूरत है।”
प्रवक्ता के मुताबिक, सिद्धू पूरी जांच और स्वास्थ्य सुधार के लिए किसी अज्ञात जगह पर चले गए हैं। उन्हें सांस लेने का अभ्यास कराया जा रहा है और फिजियोथेरेपी के साथ विशेष दवाइयां दी जा रही है।