IndiaNews

कश्मीर में बंदूक के साथ जो आएगा, वो मिटा दिया जाएगा: भारतीय सेना

पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशवासियों का आपार समर्थन मिलने से भारतीय सेना का मनोबल सातवें आसमान पर है।

जम्मू-कश्मीर से लेकर अफगानिस्तान तक भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। मंगलवार को श्रीनगर के 15 कॉर्प्स मुख्यालय में कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने कहा, “हम अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी से पड़ने वाले प्रभावों से निपटने के लिए पूरी तरह  से तैयार हैं। कश्मीर में बंदूक के साथ जो भी आएगा, उसे खत्म कर दिया जाएगा।”

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले की तीव्रता और उसमें इस्तेमाल विस्फोटक पर उन्होंने कहा, “हमें फिदायीन हमले में इस्तेमाल विस्फोटक के सिलसिले में जानकारी मिली है, लेकिन इसकी जानकारी हम मीडिया से साझा नहीं कर सकते।” उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादी हमले के लिए भारी विस्फोटकों का इस्तेमाल करने वाले आतंकियों से निपटने के तरीकों और उपायों पर भी काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। एसयूवी से लदे विस्फटक से आतंकी ने सीधे सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी थी। इस टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ था और बस के परखच्चे उड़ गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *