India NewsNewsराजनीतिराज्य की खबरें

केजरीवाल पर हमला बोलते वक्त भाषा की मर्यादा भूल गए योगी आदित्यनाथ

अली और बजरंग बली को लेकर विवादित बयान देने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते-बोलते वो भाषा की मर्यादा भूल गए। दिल्ली के विकासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने आप में अजूबे हैं। वो सभी विकास के मुद्दे पर धरने पर बैठते हैं। ये किसी सीएम को शोभा देता है क्या?, जो व्यक्ति सुधरता नहीं है उसे लतखोल कहते हैं। आप लोग आजकल देख रहे होंगे।

सीएम योगी ने कहा कि जब भी दिल्ली में कोई नई योजना बनती है, नया प्रोजेक्ट आता है तो केजरीवाल धरने पर बैठ जाते हैं। केजरीवाल को विकास के कोई लेना-देना नहीं है। केंद्र सरकार ने किसी की जाति, धर्म देखकर उन्हें गैस कनेक्शन, शौचालयस मुद्रा लोन नहीं दिया। सभी योजनाओं का फायदा सबको समान रूप से मिला। इसलिए आप सब भी इन सब से ऊपर उठ कर विकास के मुद्दे पर वोट करेंगे।

रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। योगी ने कहा कि जब पीएम मोदी किसी भी देश के अध्यक्ष से मिलते हैं तो उसे श्रीमद्भगवत गीता भेंट करते हैं, क्योंकि ये हमारी विरासत है। हमारी पहचान है। दिल्ली ने जनता से पूछा कि हम कैसी दिल्ली चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिल्ली में 5 साल पहले तक बार-बार विस्फोट होते थे। वहां मोदी जी की सुरक्षा करने के दौरान कोई घटना नहीं हुई है।

विकासपुर की जनसभा से पहले उन्होंने मंडावली में भी एक रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब शहजाता यानि राहुल फेल हुए तो पार्टी ने शहजादी क मैदान में उतार दिया। आतंकवाद पर बोलते हुए योगी ने कहा कि ओसामा बिन लादेन की तरह अब मसूद अजहर की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *