उर्मिला मातोंडकर ने पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर ऐसे ली चुटकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन दिनों रडार वाला बयान सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान पर चुटकी ले रहे हैं।
अभिनेत्री से नेता बनी उर्मिला मातोंडकर ने भी पीएम के इस पयान पर मजे लिए हैं। उन्होंने अपने डॉगी के साथ एक फोटो ट्विट पर शेयर करते हुए लिखा, ”बिना बादल के साफ आसमान के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं। इससे मेरे पालतू कुत्ते रोमिओ के कान तक रडार के स्पष्ट सिग्नल पहुंच रहे हैं।” ये लिखने के बाद उन्होंने एक फनी इमोजी भी बनाया है। आपको बता दें कि उर्मिला कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। वो महाराष्ट्र की एक सीट से कांग्रेस के टिकट पर इस बार चुनाव भी लड़ी हैं।
Thank God for the clear sky and no clouds so that my pet Romeo’s ears can get the clear RADAR signals 🤣 pic.twitter.com/lbgtmIo59L
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) May 13, 2019
आपको बता दें कि एक प्राइवेट न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक का जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिस दिन एयर स्ट्राइक की जानी थी उस दिन मौसम खराब था। विशेषज्ञों का मानना था एयर स्ट्राइक किसी और दिन की जाए, लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी थी कि असल में बादल हमारी मदद करेंगे। बादल की वजह से हमारे लड़ाकू विमान रडार की नजर में नहीं आएंगे।
So this is all about India's defence all about… #RadarModi pic.twitter.com/pVDRpAYmQd
— Shoaib Malik (@ShoaibPAT) May 12, 2019
इसी इंटरव्यू में उन्होंने डिजिटल कैमरे और ई-मेल के इस्तेमाल पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके पास 1988 में डिजिटल कैमरा था। उन्होंने उससे फोट खींच कर ई-मेल किया था।
https://twitter.com/rupasubramanya/status/1127636609468379136
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1127661714965549056
पीएम मोदी के इस बयान पर भी लोगों ने काफी मजे लिए। सोशल मीडिया पर लोग पीएम के बयान के बाद इस पर बहस कर रहे हैं कि आखिर वास्तव में डिजिटल कैमरा और इंटरनेट भारत में कब आया था?