EntertainmentNews

दीपिका कक्कड़ बनीं ‘बिग बॉस’ 12 की विजेता, पढ़िए ‘बिग बॉस’ में कैसा रहा उनका सफर?

बिग बॉस 12 के फिनाले के रिजल्ट सामने आ गए हैं। दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस’ सीजन 12 विनर बनी हैं। उन्होंने श्रीसंत को हराया है।

छोटे परदे की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस’ सीजन 12 की ट्रॉफी जीत ली है। रिएलिटी शो के फिनाले में उन्हें विजेता घोषित किया गया। फाइनल में दीपिका ने क्रिकेटर श्रीसंत को हराया दिया है। श्रीसंत इस रियलिटी शो में दूसरे नंबर पर रहे। जबकि दीपक ठाकुर तीसरे नंबर रहे। दीपिका को 30 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली।

बिग बॉस से पहले दीपिका सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर के रूप में नजर आई थीं। दीपिका डांस रियलटी शो ‘नच बलिए’ में भी आ चुकी हैं। इस शो में उनके पार्टनर शोएब थे। शो शुरू होने के कुछ दिन पहले ही दीपिका की शोएब इब्राहिम से शादी हुई थी। शो में दीपिका कई बार शोएब को मिस करती हुई दिखाई दीं। शो में दीपिका और श्रीसंत के अच्छी बॉन्डिंग हो गई। दोनों के भाई-बहन का प्यारा सा रिश्ता फैन्स को खूब पसंद आया।

https://www.instagram.com/p/BsBXZPngNV7/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि इस बार बिग बॉस में इस बार 17 कंटेस्टेंट और 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री हुईं। इनमें मेन कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा, सौरभ पटेल, शिवाशीष मिश्रा, दीपिका कक्कड़, रोमिल चौधरी, निर्मल सिंह, नेहा पेंडसे, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू, सृष्टि रोडे, सोमी खान, सबा खान, दीपक ठाकुर, उर्वशी वाणी, कृति वर्मा, रोशमी बानिक और श्रीसंत रहे। वहीं वाइल्ड कार्ड से जिन कंटेस्टेंट की एंट्री हुई, उनमें सुरभि राणा, मेघा धाड़े और रोहित सुचांती के नाम शामिल हैं।

https://twitter.com/ms_dipika/status/1041615485241122816

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *