बॉलीवुड में हिरोइनों की खूबसूरती को लेकर क्या सोचती हैं सारा अली खान ?
फिल्म इंडस्ट्री में हिरोइनों की खूबसूरती को लेकर सारा अली खान क्या सोचती है ये उन्होने खुद बताया है। सारा ने कहा कि आप जैसी हैं वैसी ही बनी रहिए।
आम हो या खास हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात की जाए तो यहां ये माना जाता है कि हिरोइनों की कामयाबी ही उनकी खूबसूरती की वजह से है। ऐसा कहा जाता है कि इस इंडस्ट्री में एक्ट्रेस पर खूबसूरत दिखने का अलग ही दबाव होता है। खूबसूरत दिखने लिए अदाकारा अक्सर प्लास्टिक सर्जरी भी कराती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में हिरोइनों की खूबसूरती को लेकर सारा अली खान क्या सोचती है ये उन्होने खुद बताया है।
https://www.instagram.com/p/Busv6pGnjw8/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में केदारनाथ की एक्ट्रेस अली खान के साथ बातचीत के कुछ ऐसे पल दिखाए गए जो कि वास्तविक एपिसोड में अपनी जगह नहीं बना सके थे। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान से जब ये पूछा गया कि क्या उन पर भी कभी खूबसूरत दिखने का दबाव महसूस हुआ? इसके जवाब में सारा ने कहा, “क्या मैं यह कह सकती हूं कि आप ठीक कह रहे हैं जब आप यह कहते हैं कि वहां दबाव होता है। ये वो वक्त है जो हम अभी महसूस कर रहे हैं, लेकिन आपको इस दबाव से ऊपर उठकर सहज महसूस करना चाहिए। जैसी आप हैं वैसी ही रहकर कंफर्टेबल महसूस करना चाहिए।”
https://www.instagram.com/p/BuYReuiHSUK/?utm_source=ig_web_copy_link
बातचीत के दौरान सारा अली खान ने कहा, “मेरा मतलब ये नहीं हैं कि आप जैसी हैं वैसी ही बनी रहिए। अगर का वजन 96 किलो है तो उठिए और जिम जाइए। खुद को फिट रखिए, लेकिन एक प्वॉइंट से ऊपर आपको जाने की जरूरत नहीं है। आप जो हैं उसे लेकर अगर कॉन्फिडेंट नहीं रहती हैं तो ऐसे 500 लोग होंगे जो आपको पीछे खींचने की कोशिश करेंगे।”
https://www.instagram.com/p/BuWds4_nId8/?utm_source=ig_web_copy_link
सारा ने कहा कि इस इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से लोग हैं जो आपको असुरक्षित महसूस कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसे लोगों को आपको ये कहने की जरूरत है कि देखो देखो मैं ऐसी ही हूं और मैं ऐसी रहकर ही सहज महसूस करती हूं। इसके बाद कुछ भी मायने नहीं रखेगा।”
आपको बता दें कि सारा अली खान केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत और सिंबा में रणवीर सिंह के साथ नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वो लव आज कल 2 की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।