प्रियंका गांधी ने बताया उनकी नजर में कौन है सबड़े बड़ा देशभक्त, BJP से पूछे ये सवाल
सक्रिय राजनीति में आने के बाद मंगलवार को पहली बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित किया। गुजरात में रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में जो हो रहा है उससे वो दुखी हैं। इस दौरान मतदाताओं से जागरुक होने की अपील की। प्रियंका गांधी ने कहा कि जागरुक होने से बड़ी देशभक्ति और कुछ नहीं। गांधीनगर के अदालाज गांव में आयोजित पार्टी की इस रैली में उनके साथ यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।
मैं आपसे आग्रह करना चाहती हूं कि इस बार सोच समझकर निर्णय लें : कांग्रेस महासचिव UP East @priyankagandhi #GandhiMarchesOn pic.twitter.com/B0Rv5mGf6T
— Congress (@INCIndia) March 12, 2019
लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा ”मैं साबरमती गई जहां से गांधीजी ने देश की आजादी के लिए संघर्ष शुरू किया था। मेरे दिल में ऐसी भावना जागी कि आंखों में आंसू आ गए। देशभक्ति के बारे में सोचा, जिन्होंने देश के लिए जान दे दी। ये देश प्रेम, सद्भावना और आपसी प्यार के आधार पर बना है। यहीं से गांधीजी ने प्रेम, अहिंसा और सद्भावना की आवाज उठाई थी, मुझे लगता है कि यहीं से आवाज उठनी चाहिए। जो लोग आपकी फितरत की बात करते हैं, उन्हें ये बताइए कि आपकी फितरत क्या है? देश की फितरत है कि नफरत की हवाओं को प्रेम और करुणा में बदलेगी, हर जर्रे से सच्चाई को निकालेगी।”
आपकी जागरुकता, आपका वोट एक हथियार है। ये ऐसा हथियार है जिससे किसी को चोट नहीं पहुंचानी है : कांग्रेस महासचिव UP East @priyankagandhi #GandhiMarchesOn pic.twitter.com/swpiW1JKeX
— Congress (@INCIndia) March 12, 2019
जो अपनी फितरत की बात करते हैं उन्हें आप बताईए कि देश की फितरत क्या है : कांग्रेस महासचिव UP East @priyankagandhi #GandhiMarchesOn pic.twitter.com/PYav2QQGz3
— Congress (@INCIndia) March 12, 2019
अपने भाषण में प्रियंका गांधी ने कहा कि इस वक्त की जरूरत ये है कि फिजूल के मुद्दे नहीं उठाए जाएं, बल्कि वो मुद्दे उठाएं जो आपको आगे ले जाए। आपकी जागरुकता ही इन मुद्दों को आगे लाएगी। उन्होंने रैली में आए लोगों से अपील की इस बार सोच समझकर फैसला लें। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने सवाल किया कि देश के करोड़ों लोगों को नौकरियां देने का वादा किया था। वो पूरा नहीं किया। जो रोजगार का वादा किया गया था वो कहां है, जो 15 लाख खाते में आने चाहिए थे वो अब तक क्यों नहीं आए?
Do not get distracted with unwanted issues. You should realise what benefits you, how you will get employment, how women can be safe. I appeal to you to take your decision with caution: GS UP East @priyankagandhi #GandhiMarchesOn pic.twitter.com/6Tg5Y9vFqK
— Congress (@INCIndia) March 12, 2019
आपको बता दें कि मंगलवार को गुजरात में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। यहां कांग्रेस के करीब-करीब सभी बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। पार्टी ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ दिन की शुरुआत की।