India News

देश को आर्थिक मंदी से बचाने के लिए सरकार ने किए ये बड़े ऐलान?

देश में आर्थिक मंदी की आहट के बीच सरकार इससे बचने के लिए कई अहम कदम उठाने जा रही है। इसी को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

सबसे पहले उन्होंने कहा कि दुनिया आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है। बाकी देशों के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था काफी बेहतर है। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर की वजह से दुनिया मंदी का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि सुधार एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और देश में लगातार आर्थिक सुधार हुए हैं। मौजूदा सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरना काफी आसान किया है। GST को भी आसान किया गया है। निर्मल सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज वापस लेने का ऐलान किया। शेयर बाजार में कैपिटल गेन्स और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट (FPI) पर सरचार्ज नहीं लिया जाएगा।

बैंकों के 70 हजार करोड़ रु दिए जाएंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए पब्लिक सेक्टर बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही संपत्तियां गिरवी रखकर कर्ज लेने वाले लोन चुकाने के बाद परेशान न हों, इसके लिए बैंकों को आवश्यक रूप से लोन क्लोजर के 15 दिन में दस्तावेज लौटाने होंगे।

वित्त मंत्री के 10 बड़े ऐलान

1. शेयर बाजार में कैपिटल गेन्स से सरचार्ज हटेगा

2. स्टार्ट अप टैक्स निपटारे के लिए अलग सेल बनेगा

3. लोन आवेदन की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी

4. रेपो रेट कम होते की ब्याज दरें कम होंगी

5. ब्याजदर घटेगी तो EMI कम होगी

6. बैंकों को ब्याज दरों में कमी का फायदा ग्राहकों को देना होगा

7. डीमैट अकाउंट के लिए आधार मुक्त KYC होगी

8. लोन क्लोजर बाद सिक्यॉरिटी रिलेटेड डॉक्यूमेंट बैंकों को 15 दिन में देना होगा

9. वाहन खरीद बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है

10. 31 मार्च 2020 तक खरीदे गए BS-4 वाहन मान्य होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *