आने वाली है नोटबंदी से भी बड़ी कैश की किल्लत ! ये है वजह
एटीएम इंडस्ट्री की संस्था दी कॉन्फिडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (CATMi) के मुताबिक एटीएम सेवा देने वाली कंपनियों को मार्च 2019 तक करीब 1.13 लाख एटीएम बंद करने पड़ सकते हैं।
अगर आप एटीएम से कैश निकालते हैं तो ये खबर आपके लिए है। 2019 मार्च तक देश के आधे से ज्यादा एटीएम बंद हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो आपको ठीक उसी तरह एटीएम के बाहर लंबी कतारों में कैश निकालने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ सकता है जिस तरह से 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंक के बाहर लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ा था। एटीएम इंडस्ट्री की संस्था दी कॉन्फिडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (CATMi) के मुताबिक एटीएम सेवा देने वाली कंपनियों को मार्च 2019 तक करीब 1.13 लाख एटीएम बंद करने पड़ सकते हैं। इस समय तकरीबन 2 लाख 38 हजार एटीएम हैं।
(CATMi) ने चेतावनी दी है कि एटीएम बंद होने से हजारों नौकरियों के अलावा सरकार की वित्तीय समायोजन की कोशिशें प्रभावित होंगी। संस्था का कहना है कि एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड, नकदी प्रबंधन मानकों की हालिया शर्तों और कैश लोडिंग की कैसेट स्वैप पद्धति की वजह से एटीएम का संचालन आसान नहीं रह जाएगा, जिसकी वजह से इन्हें बंद करना पड़ सकता है।
दी कॉन्फिडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री के मुताबिक सिर्फ नए कैश लॉजिस्टिक्स और कैसेट स्वैप प्रणाली की वजह से इंडस्ट्री पर 3,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। कहा गया है कि एटीएम सेवा प्रदाता कंपनियों के पास इतना भारी भरकम खर्च वहन करने की वित्तीय सुविधा नहीं है। संस्था के मुताबिक अगर एटीएम बंद हुए तो देश में नोटबंदी जैसे हालात हो सकते हैं। आपको बता दें कि नोटबंदी के दौरान लोगों के पास कैश का संकट आ गया था। जिसकी वजह से लोगों को बैंक से कैश निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता था। इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई थी।