IndiaNews

अयोध्या: उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार को कहा कुंभकरण, पूछा, बीजेपी बताए कब बनेगा राम मंदिर

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने कहा कि बीजेपी तारीख बताए कि वह राम मंदिर कब बनाएगी।

लक्ष्मण किला मैदान में पार्टी के आशीर्वाद कार्यक्रम में समर्थकों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, “मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, सोए हुए कुंभकरण को जगाने आया हूं। बीजेपी तारीख बताए, कब बनाओगे राम मंदिर। बाकी बातें बाद में होती रहेंगी। केंद्र और राज्य में ताकतवर सरकारें हैं, इस मुद्दे पर बिल या अध्यादेश लाएं शिवसेना समर्थन करेगी।”

उन्होंने कहा, “अब हम ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं कर सकते। वादों को निभाना भी हमारा हिंदुत्व है, जो वादा करते हैं, जो वचन देते हैं वह हमारा हिंदुत्व है, उसे निभाना चाहिए। चलो, हम सब लोग मिलकर मंदिर बनाएं।” ठाकरे ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की मिलीजुली सरकार थी, उस समय शायद राम मंदिर मुद्दा उठाना कठिन हो सकता था, लेकिन अब केंद्र व उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की ताकतवर सरकारें हैं।

उद्धव ने कहा, “माना जाता है कि जिसे एक संत का आशीर्वाद मिलता है, वह भाग्यशाली होता है। मेरा भाग्य इतना भाग्यशाली है कि मुझे हजारों की संख्या में संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। यहां आने का मेरा शुद्ध उद्देश्य है, मैं कोई लड़ाई करने नहीं आया। हम सबका का कर्तव्य है, इस देश का हर हिंदू चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो।” शिवसेना प्रमुख ने अपने संबोधन के दौरान समर्थकों से ‘हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार’ का नारा भी लगवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *