वीडियो: बैसाखी पर जगमग रोशन गोल्डन टेंपल, ऐसे की गई आतिशबाजी
पूरे देश में रविवार को बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। खास तौर पर पांजाब और हरियाणा में बैसाखी की खास रौनक देखने को मिली।
बैसाखी के मौके पर अमृतसर के गोल्डन टेंपल को खास तरीके से सजाया गया है। इस मौके पर गोल्डन टेंपल में कीर्तन का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा परिसर में जमकर आतिशबाजी की गई। ये खास आतिशबाजी बैसाखी के मौके पर की जाती है। गुरुद्वारा परिसर में आतिशबाजी देखने लायक थी। आतिशबाजी से पूरा आसमान रोशन था। गुरुद्वारे में बड़ी सख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जो इस जश्म ने शामिल हुए।
#WATCH: Fireworks at the Golden Temple in Amritsar, that has also been illuminated, on the festival of #Baisakhi. #Punjab pic.twitter.com/V54qNJHmaU
— ANI (@ANI) April 14, 2019
उत्तर भारत, हरियाणा और पंजाब में इस त्योहार को बैसाखी, बंगाल में पोहेला बोएसाख, असम में बोहाग बिहु, केरल में विशु और तमिल में पुथान्दु के रूप में मनाया जाता है। सिख समुदाय की मान्यता है कि गुरु गोबिंद सिंह ने 1699 में इसी दिन से खालसा पंथ की शुरुआत की थी। सिख समुदाय इस त्योहार को धूमधाम से मनाता है। इस दिन रबी की फसल की कटाई होती है, इसलिए बैसाखी किसानों के लिए भी खास त्योहार होता है।