बिहार: बेगूसराय में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बिहार में बेखौफ बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बेगूसराय में सामने आया है। यहां पर बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है।
गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। युवक को बदमाशों ने तेघरा थाना क्षेत्र के वरियार में गोली मारी है। युवक को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बेगूसराय में 12 घंटे के भीतर यह दूसरी आपराधिक घटना है।
युवक को गोली मारने से पहले नगर थाना क्षेत्र के प्रिंट गोविन्दम इलाके में सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे से 12 क्लास का एक छात्र गायब है। छात्र की उम्र 16 साल है। परिजनों ने छात्र के अपहरण की आशंका जताई है। छात्र का साइकिल संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। मंझौल का रहने वाला यह छात्र हेमरा इष्टित डॉ. शशि भूषण सर्विस सेंटर के पास किराए के मकान में नानी के साथ रहकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई करता था। छात्र के परिजनों को फिलहाल फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आया है। वहीं पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले का जांच कर रही है।
(बेगूसराय से अजय कुमार शास्त्री की रिपोर्ट)