IndiaIndia NewsNews

बिहार में खतरे में महागठबंधन, ये है वजह

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के खिलाफ बन रहे महागठबंधन को एक और झटका लग सकता है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन पर सहमति नही बन पाई।

अब बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का गठंबनध खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा। राज्य में गठबंधन में खींचतान जारी है। प्रदेश की 40 सीटों पर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसी से नाराज राष्ट्रीय जनता दल और दूसरे सहयोगियों ने कांग्रेस को अल्टीमेट दे दिया है कि कांग्रेस ने अगर 13 मार्च तक अपनी स्थित साफ नहीं की तो अपने स्तर पर कोई और फैसला ले सकते हैं।

बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस, आरजेडी, शरद यादव की पार्टी, जीतनराम मांझी, मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाह की पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला काफी पहले कर चुके हैं, लेकिन इनके बीच अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। कांग्रेस कम से कम 12 सीटें मांग रही है जबकि आरजेडी ने कांग्रेस को अधिकतम 10 सीटें देने चाहती है। साथ ही आरजेडी का कहना है कि कांग्रेस इन सीटों के बारे में बताए कि उनके उम्मीवार कैसे होंगे ताकि सभी 40 सीटों का संतुलन बनाया जा सके।

आरजेडी का ये भी कहना है कि कांग्रेस के फैसला लेने का बाद BSP और लेफ्ट दलों के लिए भी इस गठबंधन में संभावना तलाशी जा सकती है। आरजेडी चाहती है कि प्रदेश में बीएसपी और सीपीआई को भी एक-एक सीट दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *