LOKSABHA ELECTION 2019: जानिए आपके राज्य में कब होगा मतदान?
इलेक्शन कमीशन ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पूरे देश में सात चरणों में मतदान होंगे।
पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। जबकि दूसरे फेज के इलेक्शन के लिए वोटिंग 18 अप्रैल को होगी। तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल और चौथे चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। पांचवे फेज के लिए 6 मई को वोट डाले जाएंगे। जबकि छठे चरण के लिए वोटिंग 12 मई को होगी। आखिरी और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी। 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे।
#WATCH live from Delhi: Election Commission of India addresses a press conference. https://t.co/E0yEp9LHYq
— ANI (@ANI) March 10, 2019
आपके राज्य में कब डाले जाएंगे वोट?
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होंगे जिसमें आंध्र प्रदेश की 25, अरुणाचल की 2, असम की 5, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू-कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 7, मणिपुर की 1, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, ओडिशा की 4, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 17, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 2, अंडमान निकोबार की 1 , लक्षद्वीप की 1 सीट शामिल है।
दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की 1, ओडिशा की 5, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3 , पुद्दुचेरी 1 सीट पर वोटिंग होगी।
तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7 सीटें, गुजरात की 26, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादर नागर हवेली की 1, दमन दीव 1 सीट शामिल है।
चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं।
पांचवे चरण के लिए 6 मई को वोटिंग होगी। जिसमें 7 राज्यों की 51 सीटें शामिल है। इसमें बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल 7 सीटों पर वोटिंग होगी।
छठवें चरण के लिए 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8, दिल्ली की 7 सीटें शामिल हैं।
सांतवे चरण के लिए 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटें पर वोटिंग होगी। जिसमें बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 8, पंजाब की 13, चंडीगढ़ की 1, पश्चिम बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की 4, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
अच्छी खबरें देती है ये वेबसाइट