बीजेपी-शिवसेना की नूरा-कुश्ती खत्म, लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का किया ऐलान, 25-23 के फॉर्मूले पर बनी बात
कल तक केंद्र की मोदी सरकार कोसने वाली शिवसेना का लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सीटों को लेकर समझौता हो गया है।
बीजेपी और शिवसेना ने साफ कर दिया है कि अब वो लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। मुंबई में इस बात का ऐलान करते हुए सीएम दवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य की 48 सीटों में से 23 सीटें शिसेना को दी गई हैं। वहीं बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कल तक खुद को राज्य में बीजेपी से मजबूत बताने वाली शिवसेना कम सीटों पर ही मान गई।
सीएम फडणवीस ने दोनों पार्टियों के समझौते के पीछे राष्ट्रवाद की दुहाई दी और इसे मुख्य वजह बताया। उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि हमारे बीच विचारों का मदभेद रहा है, लेकिन हम विचारधारा के नजरिए से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये ऐसा दौर है जब कुछ लोग एकजुट होकर राष्ट्रवाद में यकीन रखने वालों को निशाना बना रहे हैं तो राष्ट्रवादम में यकीन रखने वाली पार्टियों की ये जिम्मेदारी बनती है कि एक वो एक साथ आएं।
BJP President Amit Shah: I am confident that in Lok Sabha elections, BJP and Shiv Sena will together win 45 out of total 48 seats in Maharashtra pic.twitter.com/CmjpstjCcg
— ANI (@ANI) February 18, 2019
लोकसभा चुनाव के कुछ महीनों बाद महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर भी दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो गया है। विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। सीएम फडणवीस ने कहा कि शिवसेना से बीजेपी का रिश्ता 25 साल का रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ मतभेद की वजह से दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में छोटे दलों को कुछ सीटें देने के बाद जो भी सीटें बचेंगी उस पर बीजेपी और शिवसेना बराबर-बराबर बंट लेंगी।
पिछले कुछ दिनों में राम मंदिर समेत कई मुद्दों पर शिवसेना ने बीजेपी के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले बोले थे। साथ ही ये संकेत भी दिए थे कि अगर जरुरत पड़ी तो वो चुनाव मैदान में अकेले ही ही उतरेगी। लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दोनों पार्टियों के बीच आखिरकार समझौता हो गया।