पुलवामा में 18 घंटे बाद मुठभेड़ खत्म, मेजर समेत 5 जवान शहीद, पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मारा गया
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पिंगलेना गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गया है। 18 घंटे तक चले इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कामरान उर्फ गाजी राशिद समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि कामरान वही आतंकी है, जिसने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से सुरक्षा बलों की बीती रात 12 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और पैरा फोर्सेज की टीम ने हिस्सा लिया और इन खूंखार आतंकियों को मार गिराया। वहीं इस कार्रवाई में एक मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीआईजी रैंक के अधिकारी और सेना के एक ब्रिगेडियर भी घायल हुए हैं।
Mastermind of the #PulwamaTerroristAttack– Kamran, a resident of Pakistan belonging to terror outfit Jaish-e-Mohammed, was killed by security forces in an encounter in Pulwama earlier today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/V9RCgkscLQ
— ANI (@ANI) February 18, 2019
14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रचने वाला जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर गाजी राशिद जो अब मारा गया है, उसने अफगानिस्तान में ट्रेनिंग ली थी। वहां से ट्रेनिंग लेने का बाद वो भारत में आया था। इसने ही पुलवामा हमले की साजिश रची और आदिल अहमद डार ने CRPF के काफिले पर हमला कर दिया था।