IndiaNews

बजट 2019: 5 साल पूरा होने पर मोदी सरकार ने 5 लाख तक कमाने वालों को टैक्स में दी छूट, किसानों को 17 रुपये की सौगात!

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया। बजट में कुछ चीजों को छोड़ दिया जाए तो सरकार ने कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है।

बजट में सरकार ने तीन अहम ऐलान किए हैं। इसमें पहला इनकम टैक्स में छूट से जुड़ा है। दूसरा किसानों से जुड़ा है और तीसरा असंगठित क्षेत्र के मजूदरों से जुड़ा है। सबसे पहले बात इनकम टैक्स की करते हैं। सरकार ने बजट में ऐलान किया है कि अब 5 लाख रुपये की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले ढाई लाख रुपये तक की कमाई पर कोई छूट नहीं लगता था। सरकार ने यह फैसला अपने कार्यकाल के 5 साल पूरा होने पर लिया है।

दूसरा फैसला किसानों से जुड़ा है। सरकार ने बजट में ऐलान किया है कि वो किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये डालेगी। जिन किसानों की जमीन 5 एकड़ से कम है उनके लिए सरकार यह योजना लेकर आई है। तीन किश्तों में किसानों को ये पैसा मिलेगा। यानी 2-2 हजार रुपये करके सरकार 1 साल में किसानों के खाते में 6 हजार रुपये जमा कराएगी। मतलब यह कि सरकार ने किसानों के लिए हर महीने 500 रुपये का इंतजाम किया है। इसे प्रतिदिन के हिसाब से जोड़-घटाव करेंगे तो सरकार किसानों को हर रोज करीब 17 रुपये देगी। इस 17 रुपये में किसान क्या कर पाएंगे ये तो किसान ही बताए पाएंगे।

बजट में मोदी सरकार ने तीसरा जो ऐलान किया वो मजदूरों के लिए है। मजदूरों के लिए सरकार ने पेंशन स्कीम का ऐलान किया है। इस योजना के मुताबिक, असंगठित क्षेत्र के जो मजूदर हैं, उन्हें 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपये का पेंशन मिलेगा। इसके लिए मजदूरों को हर हमीने 100 रुपये जमा कराने होंगे।

ऊपर आपने पढ़े मोदी सरकार के तीन अहम फैसले जिसे उसने बजट में ऐलान किया है। इसके साथ ही आपको ये भी जानकारकी दे दें कि सकार ने बजट में जो भी ऐलान किया है। उसका फयाद आपको अभी से नहीं मिलेगा। दूसरी सरकार के गठन के बाद जुलाई के महीने में पूर्ण बजट आएगा। पूर्ण बजट पेश होने के बाद ही आपको इन योजनाओं का फायदा मिल सकता है। अगर मोदी सरकार चली गई तो आने वाली सरकार, मोदी सरकार द्वारा घोषित योजनाओं पर जरूरत के हिसाब से फैसले लेगी।

बजट की मुख्य बातें:

    • पांच लाख रुपये की कमाई पर अब इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा
    • रक्षा बजट 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का किया गया
    • 40 हजार रुपये तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं लगेगा
    • सैनिकों को दिए जाने वाले 3500 रुपये के बोनस को 7 हजार किया गया
    • छोटे सीमांत किसानों को साल में 6 हजार रुपये सरकार देगी
    • जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम की जमीन है उन्हें पैसे मिलेंगे
    • गायों के लिए कामधेनु योजना का सरकार ऐलान
    • असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पेंसन योजना का ऐलान
  • 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपये का मजदूरों को पेंशन
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मौत पर 6 लाख रुपये का मुआवजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *