IndiaNews

प्रयागराज: कुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट संग लगाई डुबकी, लिए कई ऐतिहासिक फैसले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी कैबिनेट के साथ मंगलवार को प्रयागराज में रहे। इस दौरान योगी कैबिनेट कई ऐतिहासिक फैसले लिए।

प्रयागराज में सबसे पहले मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के साथ संगम किनारे लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन किए। दर्शन के बादू पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि समेत दूसरे साधु-संतों ने भी स्नान किया।

योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के साथ दिव्य कुम्भ और भव्य कुम्भ सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई। स्नान के बाद उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन प्रयागराज के लिए ऐतिहासिक दिन रहा।

सीएम योगी ने पहली बार लखनऊ से बाहर प्रयागराज में कैबिनेट बैठक की। इस दौरान योगी सरकार ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया। 600 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।

गांग एक्सप्रेस-वे की खासियत:

    • एक्सप्रेस-वे 600 किलोमीटर लंबा होगा
    • दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा
    • एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे
    • वेस्ट यूपी के कई इलाके एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जाएगा
  • इससे पूर्वांचल जाना और आसान हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *