उत्तर प्रदेश के हरदोई में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे
उत्तर प्रदेश के हरदोई मेंं ट्रेन हादसा हुआ है। यहां शाम 4:15 के करीब कोयले से भरी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
इस हादसे के बाद लखनऊ-दिल्ली रूट बाधित हो गया। गनीमत की बात ये रही इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। चश्मदीदों के मुताबिक डिब्बे उतरने से पहले मालगाड़ी को तेज झटके लगते देखा गया और देखते ही देखते बीच में लगे डिब्बे ट्रैक से उतरने लगे। डिब्बों के आपस में टकराने की वजह से तेज आवाज आने लगी।
Hardoi: 20 coaches of a goods train were derailed on Lucknow-Delhi rail route near Baghauli railway station today. pic.twitter.com/CiPZ4PoVkp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2018
इस हादसे में कई डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। उनके तमाम पार्ट्स डाउन ट्रैक पर भी आ गिरे जिसके बाद दोनों ट्रैकों को बंद कर दिया गया है। ड्राइवर ने बताया कि वह तय स्पीड से कम स्पीड पर चल रहा था, अचानक जोर का झटका लगने लगा और फिर डिब्बे पटरी से उतरने लगे। इस हादसे के बाद लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस व डबल डेकर एक्सप्रेस रद कर दी है। जबकि 39 ट्रेनों का रट डायवर्ट कर दिया गया।
हादसे की असल वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रथमदृष्टया यह हादसा टूटी पटरी होने के चलते होने की आशंका जताई गई है। जिस ट्रैक पर मालगाड़ी जा रही थी, उस पर एक जगह पटरी टूटी साफ दिखाई पड़ रही है। माना जा रहा है कि हादसा इसी टूटी पटरी के चलते हुआ होगा।