दुर्घटनाग्रस्त हुए जगुआर विमान की ये है खासियत
उत्तर प्रदेश में बड़ा विमान हादसा हुआ है। कुशीनगर में वायुसेना का विमान जगुआर क्रैश हो गया। विमान उड़ान के 10 मिनट बाद ही दुर्घनाटग्रस्त हो गया।
गनीमत ये रही कि पायलट की सूझ-बूझ से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। विमान कुशीनगर के ग्रामीण इलाके में जाकर गिरा। हादसे के फौरन बाद ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
[wpvideo Prx5GXta]
गोरखपुर एयरबेस से जगुआर ने उड़ान भरी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ मिनट के बाद ही विमान का संपर्क एयरबेस से टूट गया और विमान क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने से पहले पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे। घायलट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की जांच क आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि विमान ट्रेनिंग के दौरान रूटीन उड़ान पर था। बता दें कि पिछले साल गुजरात के कच्छ में भी जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था।
ये है जगुआर की खासियत
जगुआर बहुत ही खास किस्म का लड़ाकू विमान है। दो इंजन वाले इस विमान को साल 1979 को एयरफोर्स में शामिंल किया गया था। जगुआर दुश्मनों की सीमा में अंदर तक घुर कर हमला करने में सक्षम है। जगुआर की कम ऊंचाई पर उड़ान भकर भी दुश्मन की ना में दम कर सकता है।