लोकसभा चुनाव 2019: ‘न्यूनतम आदमनी’ की गारंटी से कांग्रेस को जीत की गारंटी मिलेगी?
लोकसभा चुनाव के जीतने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा दांव खेला है। राहुल गांधी ने कहा है कि अगर कांग्रेस 2019 में सत्ता में आई तो देश के सभी गरीब शख्स को न्यूनतम आमदनी की गारंटी दी जाएगी।
रायपुर में राहुल गांधी ने अटल नगर में ‘किसान आभार सम्मेलन’ को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने हर व्यक्ति को रोजगार की गारंटी देने का वादा किया। राहुल ने कहा, ”कांग्रेस ने एक ऐतिहासिक फैसला लेने वाली है। कांग्रेस अगर 2019 में लोकसभा चुनाव जीती तो देश के हर व्यक्ति के बैंख खाते में न्यूनतम आमदनी होगी।”
कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #CongressForMinimumIncomeGuarantee pic.twitter.com/jTttgR2wFB
— Congress (@INCIndia) January 28, 2019
किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। उनकी सरकार ने मनरेगा के तहत गरीबों को रोजगार की गारंटी दी। राइट टू फूड के तहत के भोजन की गारंटी दी और सूचना के अधिकार के तहत सूचना का अधिकार दिया।
We have taken a decision that in the year 2019, the Congress Government at the Centre will guarantee “Minimum Income” to every poor individual in the country: Congress President @RahulGandhi #CongressForMinimumIncomeGuarantee pic.twitter.com/t7CwZ0FKmF
— Congress (@INCIndia) January 28, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी वायुसेना से पैसे छीनकर अनिल अंबानी की जेब में डाल रहे हैं। पीएम दो हिंदुस्तान बना बना रहे हैं, एक उद्योगपतियों का, जहां सब कुछ मिलता है। दूसरा गरीब किसानों का, जहां कुछ नहीं मिलता सिर्फ ‘मन की बात’ सुनने को मिलती है।”