अबकी बार ‘आतंकिस्तान’ पर हवा से वार, 1000 किलो का बम गिरने के बाद ऐसा हुआ आतंक के ठाकाने का हाल
भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों का बदला ले लिया है। पुलवामा हमले के 12 दिन पर वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
मंगलवार की सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर एयरफोर्स ने मिराज-2000 लड़ाकू विमानों JEM के लॉन्चिंग पैड पर बम गिराए। वायुसेना ने बालाकोट, एलओसी के पार पीओके के मुजफ्फराबाद और चकोटी इलाके में बमबारी की। 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसाए।
Intel Sources: Ammunition dump blown up today in Balakot,Pakistan by IAF Mirages. The dump had more than 200 AK rifles, uncountable rounds hand grenades, explosives and detonators pic.twitter.com/b7ENbKgYaH
— ANI (@ANI) February 26, 2019
Intel Sources: Picture of JeM facility destroyed by Indian Ar Force strikes in Balakot, Pakistan pic.twitter.com/th1JWbVrHw
— ANI (@ANI) February 26, 2019
वायुसेना की इस कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई सीनियर कमांडर समेत करीब 350 आतंकी ढेर हो गए। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का भाई और साला भी मारा गया है। मिशन के दौरान बैकअप के लिए सुखोई-30 विमान भी तैनात किए गए थे। पूरे ऑपरेशन की निगरानी अवाक्स विमान से हो रही थी। जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 उड़ा दिया गया।
Sources: This was an intelligence based counter terror strike not a military action for sake of war. Have demolished entire terror set up in the suicide bombing training centre in Balakot, and over 300 terrorists were eliminated in the covert operation by Indian Air Force pic.twitter.com/FfotRHiZRq
— ANI (@ANI) February 26, 2019
वायुसेना ने मसूद अजहर के जिस साले यूसुफ को निशाना बनाया वह इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था। हमले में मसूद अजहर के भाई तलहा सैफ, कश्मीर में आतंकी कार्रवाइयों में शामिल रहे अम्मार, अजहर खान कश्मीरी और 1999 में आईसी-814 विमान के हाईजैक में शामिल रहे मसूद अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अजहर को भी निशाना बनाया गया।
Key Jaish e Mohammed terrorists targeted in today’s air strikes: Mufti Azhar Khan Kashmiri, head of Kashmir operations(pic 1) and Ibrahim Azhar(pic 2), the elder brother of Masood Azhar who was also involved in the IC-814 hijacking pic.twitter.com/IUv1njNygA
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पहली बार हुई एयर स्ट्राइक
ये पहली बार है जब भारत ने किसी आतंकी संगठन के ठिकानों पर हवाई हमला किया है। इससे पहले 1971 की जंग और 1999 की कारगिल की जंग के वक्त भारतीय वायुसेना ने इस तरह की कार्रवाई की थी, दोनों ही मौकों पर इंडियन एयरफोर्स की ये कार्रवाई पाकिस्तान की सेना के खिलाफ थी। 2016 में उड़ी हुए आतंकी हमले के बाद भी भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, लेकिन उसमें वायुसेना की जगह पैराट्रूपर्स को आतंकी कैम्पों को तबाह करने के लिए भेजा गया था।
'क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुए विनीत जितना ही,
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की,
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।'#IndianArmy#AlwaysReady pic.twitter.com/bUV1DmeNkL— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) February 26, 2019
पाकिस्तान ने क्या कहा?
हमले के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में की गई बैठक के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने कहा- भारत ने बेवजह भड़काने वाली कार्रवाई की है। अब पाकिस्तान अपने हिसाब से जगह और वक्त तय करके जवाब देगा।
Flabbergasted by IAF strikes, Pak says will respond to India's 'uncalled aggression'
Read @ANI story | https://t.co/ZabS0o27UJ pic.twitter.com/IikJjHjza8
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2019
बॉर्डर पर हाईअलर्ट
आतंकियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पश्चिमी सीमा पर एयरफोर्स के फाइटर्स कॉम्बैट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। यह पाक के जवाबी हमले की स्थिति में विमानों को भारतीय सीमा में घुसते ही उड़ा देने की क्षमता रखते हैं। पाक से सटी सीमा जामनगर, उत्तरलाई, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, नाल सहित पंजाब के सभी एयरबेस पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।