कर्नाटक: ड्राइवर की एक गलती और 25 जिंदगियां मौत के आगोश में समा गईं
कर्नाटक के मांड्या जिले में एक निजी बस के नहर में गिरने से 25 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में कुछ छात्र भी शामिल हैं, जो छुट्टी होने के बाद अपने स्कूलों और कॉलेजों से घर लौट रहे थे।
मांड्या पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, “पांडवपुरा कस्बे के समीप कनागनामराड़ी गांव में दोपहर के आसपास यह घटना हुई। बस पुल पर फिसलकर कावेरी नदी नहर में जा गिरी।” अधिकारी ने कहा कि गोताखोरों ने बस को नहर से बाहर निकालने से पहले उसमें से 25 यात्रियों के शवों को बरामद कर लिया। दुर्घटना स्थल बेंगलुरू से करीब 120 किलोमीटर दूर मांड्या कस्बे के बाद मैसूर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार बस पांडवपुरा से मांड्या की ओर जा रही थी कि तभी चालक का बस पर से अचानक नियंत्रण खो गया और बस पुल के मोड़ पर से 20 फीट गहरी नहर में जा गिरी। दुर्घटना से राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ और नहर में गिरी बस को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंची सैकड़ों की तादाद में भीड़ के कारण बचाव कार्य प्रभावित हुआ।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने अधिकारियों को राहत और बचाव के काम में तेजी लाने और हादसे की समीक्षा करने के निर्देश दिए। हादसे के बाद सीएम कुमारास्वामी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। कुमारास्वामी के अलावा राज्य के परिवहन मंत्री डीसी थाम्मान्ना और जिला प्रभारी सीएस पुत्ताराजू जिला उपायुक्त एन. मंजूश्री और जिला पुलिस आधीक्षक एसपी देवराज घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से हादसे की जानकारी।
Karnataka: Chief Minister HD Kumaraswamy visits the site of the accident where 25 people died after a bus fell into a canal near Mandya; announces a compensation for Rs 5 lakh for the families of the deceased pic.twitter.com/IEFOQsV3SQ
— ANI (@ANI) November 24, 2018
बस हादसे में मरे गए लोगों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक के मंडया जिले में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के बारे में सुनकर दुख पहुंचा है। मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है। प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द-जल्द स्वस्थ हों।”
I'm sorry to hear about the terrible bus accident in Mandya district of Karnataka in which over 20 people are feared dead & many others injured.
I extend my deepest condolences to the families of the deceased & pray for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2018