IndiaNews

कर्नाटक: ड्राइवर की एक गलती और 25 जिंदगियां मौत के आगोश में समा गईं

कर्नाटक के मांड्या जिले में एक निजी बस के नहर में गिरने से 25 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में कुछ छात्र भी शामिल हैं, जो छुट्टी होने के बाद अपने स्कूलों और कॉलेजों से घर लौट रहे थे।

मांड्या पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, “पांडवपुरा कस्बे के समीप कनागनामराड़ी गांव में दोपहर के आसपास यह घटना हुई। बस पुल पर फिसलकर कावेरी नदी नहर में जा गिरी।” अधिकारी ने कहा कि गोताखोरों ने बस को नहर से बाहर निकालने से पहले उसमें से 25 यात्रियों के शवों को बरामद कर लिया। दुर्घटना स्थल बेंगलुरू से करीब 120 किलोमीटर दूर मांड्या कस्बे के बाद मैसूर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार बस पांडवपुरा से मांड्या की ओर जा रही थी कि तभी चालक का बस पर से अचानक नियंत्रण खो गया और बस पुल के मोड़ पर से 20 फीट गहरी नहर में जा गिरी। दुर्घटना से राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ और नहर में गिरी बस को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंची सैकड़ों की तादाद में भीड़ के कारण बचाव कार्य प्रभावित हुआ।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने अधिकारियों को राहत और बचाव के काम में तेजी लाने और हादसे की समीक्षा करने के निर्देश दिए। हादसे के बाद सीएम कुमारास्वामी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। कुमारास्वामी के अलावा राज्य के परिवहन मंत्री डीसी थाम्मान्ना और जिला प्रभारी सीएस पुत्ताराजू जिला उपायुक्त एन. मंजूश्री और जिला पुलिस आधीक्षक एसपी देवराज घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से हादसे की जानकारी।

बस हादसे में मरे गए लोगों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक के मंडया जिले में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के बारे में सुनकर दुख पहुंचा है। मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है। प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द-जल्द स्वस्थ हों।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *